कोई मतलब नहीं बनता है ऐसी झूटी आजादी का
जहाँ खूनी खेल रचा जा रहा हो मुल्क की बरबादी का
जहाँ रुपयों में बदल गया हो देश्धर्म भी खादी का
जहाँ मौत का हुक्म दिया जा रहो एक गोत्र में शादी का
संसद में हंगामा बरपा है, एक खेलो के आयोजन पर
पर कोई चर्चा नही होती यहाँ भूखो के भोजन पर
करोड़ो टन अनाज सड जाता है सरकारी गोदामों में
दूसरी तरफ आग लगी है, गेंहू, चावल के दामो में
भूखे पेटों से जाकर पूछो, क्या मतलब होता है आजादी का
कोई मतलब नहीं बनता है ऐसी झूटी आजादी का.
जहाँ खूनी खेल रचा जा रहा हो मुल्क की बरबादी का
जहाँ रुपयों में बदल गया हो देश्धर्म भी खादी का
जहाँ मौत का हुक्म दिया जा रहो एक गोत्र में शादी का
संसद में हंगामा बरपा है, एक खेलो के आयोजन पर
पर कोई चर्चा नही होती यहाँ भूखो के भोजन पर
करोड़ो टन अनाज सड जाता है सरकारी गोदामों में
दूसरी तरफ आग लगी है, गेंहू, चावल के दामो में
भूखे पेटों से जाकर पूछो, क्या मतलब होता है आजादी का
कोई मतलब नहीं बनता है ऐसी झूटी आजादी का.
No comments:
Post a Comment