नमस्कार...


मैं विभोर गुप्ता आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ | इस ब्लॉग पर आपको मेरी काव्य रचनाओं का संग्रह मिलेगा |
मेरी वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे www.vibhorgupta.webs.com

अगर आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो आप इसे follower पर क्लिक कर follow कर सकते है | मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा |

धन्यवाद |

Wednesday, August 18, 2010

रिंगटोन और विदाई-


शादी के समारोह में चल रही थी विदाई,
दुल्हे के साथ-साथ चल रही दुल्हन थी कुछ घबराई
रोती हुई दुल्हन को दूल्हा चुप किये जा रहा था
तुम्हे रखूँगा सदा खुश ये वादे दिए जा रहा था
जैसे ही दूल्हा ने दुल्हन को  कार में बैठाया,
तभी किसी ने दुल्हे के मोबाइल पर कॉल मिलाया
दुल्हे के मोबाइल पर रिंगटोन बजने लगी,
तो दुल्हन के दिल की धड़कन तेजी से धडकने लगी
वो कार से उतरी और दुल्हे के गाल पर दिया खींच के चांटा
और उसके बाद दुल्हे को अच्छी तरह से डांटा
सभी थे हैरान-परेशान,  ये घटना क्या घटी
वास्तव में दुल्हे के मोबाइल पर ये रिंगटोन थी बजी
"दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले".
-विभोर गुप्ता

No comments:

Post a Comment