नमस्कार...


मैं विभोर गुप्ता आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ | इस ब्लॉग पर आपको मेरी काव्य रचनाओं का संग्रह मिलेगा |
मेरी वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे www.vibhorgupta.webs.com

अगर आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो आप इसे follower पर क्लिक कर follow कर सकते है | मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा |

धन्यवाद |

Wednesday, August 18, 2010

गोलू और exam

Examiner   ने  गोलू  से  पूछा, तुम  क्यों  लग  रहे  हो  इतने  परेशान
क्या admit कार्ड भूल आये हो, या पेन, पेंसिल या और सामान
गोलू रुमाल से पसीना पोछने लगा,
फिर खड़ा होकर बोलने लगा
मास्टर जी पूरी तयारी के साथ आया हूँ,
पेन, पेंसिल, admitcard तो सब साथ लाया हूँ
पर मेरी किस्मत मुझे न जाने कहाँ ले जाएगी,
लगता है पूरी रात की मेहनत बेकार ही जाएगी
सारी रात जो बनायीं थी पर्चिया, वो तो मैं घर पर ही भूल आया हूँ
और कल वाले पेपर की पर्चिया, मैं गलती से आज ले आया हूँ.

No comments:

Post a Comment