नमस्कार...


मैं विभोर गुप्ता आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ | इस ब्लॉग पर आपको मेरी काव्य रचनाओं का संग्रह मिलेगा |
मेरी वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे www.vibhorgupta.webs.com

अगर आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो आप इसे follower पर क्लिक कर follow कर सकते है | मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा |

धन्यवाद |

Wednesday, July 27, 2011

जनलोकपाल-

Sunday, July 24, 2011

भूमि अधिग्रहण-


आखिर कैसी है ये सब नीतियाँ सरकार की
नहीं है चिंता कोई किसानों के रोजगार की
विकास की दौड़ में ये रुख कहाँ मोड़ दिया
भू-रक्षकों का भूमि से ही नाता तोड़ दिया
वो जो  बनकर अन्नदाता, मानवता दिखलाते रहे
देश को पालने को, अपना खून पसीना बहाते रहे
देकर लालच उन्ही को, उन्ही की जेबें ली खंगाल
हड़प कर जमीं उनकी, कर दिया सबको कंगाल
ये कैसा विकास है, ये कैसा शहरीकरण है
कृषि योग्य भूमि का ही हो रहा अधिग्रहण है
महल खड़े करने है आपको शौक से कीजिये
देने है आवास सभी को, गर्व से दीजिये
पर उस जमीं पर क्यों, जहाँ फसलें लहराती है
एक अनपढ़ को भी अन्नदाता का एहसास कराती है
जहाँ बैसाख में गेंहू की सुनहरी बालियाँ चमकती है
तो बरसात के बाद बासमती की खुशबू महकती है
वो चने की खन- खन वो गन्ने के खेत
अब क्यूं नजर आ रही है वहां उडती हुई रेत
जिस खेत की मिटटी, सोना है उगलती
उसी मिटटी को आज, विषैली नागिनें है निगलती
बोलते हो तुम हम सड़कें है बना रहे
सड़कें बनने के फायदे भी तुम गिना रहे
पर क्या तुम सोचते हो, तुम कितनो को उजाड़ रहे
भविष्य ना जाने, कितनो का बिगाड़ रहे
आज भले ही लालच देकर, डाल रहे हो फूट
कल कहीं वो ही ना करने लगे उसी सड़कों पर लूट
तुम जो आज कृषि भू पर इमारतें हो चिन रहे
सच तो यह है, हजारों लोगों के रोजगार है छिन रहे
कृषि भूमि छीन कर काट रहे हो किसानों के हाथ क्यूं
पीठ पर भले ही मारो पर पेट पर लात क्यूं
ख़ुशी मना लो आज, कल तुम भी पछताओगे
नहीं रहेगी जमीं तो फिर अन्न कहाँ उगाओगे
पैसा तो रहेगा खूब, पर होगी नहीं रोटी तब
खिलाओगे क्या उसको, रोटी होगी बेटी जब
वक़्त अभी भी है अन्न की कमी से बचने का
विकास से पहले भविष्य के बारे में सोचने का
लाओ नये कानून, बंद करो अब दलाली को
फूलों को उजाड़कर न रुलाओ चमन के माली को
किसान नहीं बहाता पसीना, अपने पेट के लिए
वो पैदा करता है अन्न, पूरे देश के लिए
उसी अन्नदाता के साथ ये अन्याय क्यूं हो रहा
शहरीकरण की दौड़ में वो अपने खेत क्यूं खो रहा
नहीं है मेरा प्रश्न किसी देश या प्रदेश सरकार से
कर रहे जो भू दलाली या किसी ठेकेदार से
मैं तो पूछता हूँ केवल बुद्धिजीवी समाज से
किसी भविष्य से नहीं बल्कि वर्तमान आज से
मानता हूँ है जरूरत आवास और मकान की
सड़कें, कारखानें, शोपिंग माल और दुकान की
पर क्या इन सब के लिए बंजर कर दे जमीं
कृषि योग्य भूमि की क्या कोई जरूरत नहीं
जिस तरह से जनसँख्या देश की है बढ़ रही
बेलगाम महंगाई दिन-प्रतिदिन है चढ़ रही
पर राहू के हाथो ये कैसा चंद्रग्रहण हो रहा
सोना उगलती जमीन का क्यों अधिग्रहण हो रहा
अब तो उपजाऊ जमीं का अधिग्रहण बंद कीजिये
देश की अन्न भूमि का दलालिकरण बंद कीजिये.
- विभोर गुप्ता

Saturday, July 16, 2011

RSS का हाथ-


अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी की मीटिंग चल रही थी, मुद्दा था, कहाँ-कहाँ है RSS का हाथ? दिग्विजय सिंह उस मीटिंग का संचालन कर रहे थे. दिग्विजय सिंह बता रहे थे कि RSS का हाथ अन्ना हजारे के पीछे है, बाबा रामदेव के पीछे है, बीजेपी के पीछे भी है. तभी एक कार्यकर्ता बोला, वो देखो वहां भी है RSS का हाथ!!! दिग्ग्विजय बोले, कहाँ? कार्यकर्ता इशारा करते हुए बोला, वहां. दिग्विजय बोले,  अबे चुप, ये RSS का हाथ नहीं, कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह है, पंजा!!!

-विभोर गुप्ता 

Friday, July 15, 2011

अच्छा है हमलावर दोषी पकडे ही ना जाए

(मित्रों, क्षमा चाहता हूँ कि आज एक ऐसी रचना पोस्ट कर रहा हूँ, जिसमे से कायरता की बू आ रही हो. पर मजबूरी है, ऐसा लिखना पड़ रहा है, क्योंकि हमारी सरकार और हमारे कानून तो आतंकियों को सजा नहीं दिला सकते है. आप सभी जानते ही है कि अजमल कसाब और अफजल गुरु के साथ क्या हो रहा है....अगर मैंने कुछ सच लिखने की कोशिश की हो या आप मुझसे सहमत हो तो मुझे बताये, आपके सुझाव एवं प्रतिक्रिया का स्वागत है....) -विभोर गुप्ता

एक और मुद्दा राजनीतिक केंद्र बनने को तैयार है
एक बार फिर मुंबई पर हुआ आतंकियों का वार है
फिर ना कहीं आतंकी दोषियों पर सियासत गरमाए
इससे तो अच्छा है हमलावर दोषी पकडे ही ना जाए

वैसे भी, आजकल देश में महंगाई का दौर बढ़ा है
इन दिनों मुर्गों और बकरों का भाव भी चढ़ा है
फिर ना कोई जेलों में ताजा चिकन-बिरयानी खाए
इससे तो अच्छा है हमलावर दोषी पकडे ही ना जाए

आवाम देश की गरीबी, भूखमरी से जूझ रही है
और सिंहासन को दोषियों को पकड़ने की सूझ रही है
फिर ना किसी की सुरक्षा पर करोड़ों-अरबों रूपये बहायें
इससे तो अच्छा है हमलावर दोषी पकडे ही ना जाए

आतंकी हमले के दोषी को पकड़ने से भी क्या होगा
चलेंगे सालो साल मुक़दमे, इससे ज्यादा क्या होगा
फिर ना जेल में कोई आतंकी बेख़ौफ़ आराम फरमाए
इससे तो अच्छा है हमलावर दोषी पकडे ही ना जाए

अफजल को फांसी मुक़र्रर, मिली नहीं अब तक भी
आतंक से थर्राया देश, पर सत्ता हिली नहीं अब तक भी
फिर अफजल, कसाब जैसे कानून को ठेंगा दिखलायें
इससे तो अच्छा है हमलावर दोषी पकडे ही ना जाए.
-विभोर गुप्ता

Wednesday, July 13, 2011

जीवन के छब्बीस वर्षों में-

(आज जब मैंने अपने जीवन के छबीस बसंत पूरे कर लिए है, तो आज मैं पीछे मुड कर देखता हूँ और सोचता हूँ, कि पिछले छब्बीस सालों में मैंने क्या खोया और क्या पाया? प्रस्तुत है अंतर्मन की एक रचना, अपने जन्म-दिवस के मौके पर…..)

क्या खोया और क्या पाया, जीवन के छब्बीस वर्षों में
किससे कितना क्या लिया-दिया, जीवन के छब्बीस वर्षों में

माँ की ममता अपार मिली, पिता का भरपूर प्यार मिला
भाई बहन के स्नेह से मुझको रंग बिरंगा संसार मिला
दादी दादा का दुलार सही, सब रिश्तेदारों का लाड मिला
सब यारों ने प्रीत निभाई, सभी से सहयोग बे-आड़ मिला
खुशियाँ इतनी बटोरी मैंने, जीवन के छब्बीस वर्षों में
जगह नही थी रखने को भी, जीवन के छब्बीस वर्षों में
किस्मत का भरपूर धनी हूँ, जीवन के छब्बीस वर्षों में
सभी के उपकारों का मैं ऋणी हूँ, जीवन के छब्बीस वर्षों में

पाने-लेने की बात करूँ, तो मेरी बांछें खिल जाती है
पर जब देने का चर्चा हो, तो रूह तक मेरी हिल जाती है
जीवन के छब्बीस साल खो दिए, माँ-बाप को आंसू देने में
जिससे जितना लिया है मैंने, कसर नहीं छोड़ी उनको गम देने में
झूठे वादों के गुलदस्तें थमाए, जीवन के छब्बीस वर्षों में
ना पूछो किस-किस को लूटा मैंने, जीवन के छब्बीस वर्षों में
ना जाने कितनों के सपनो को तोडा, जीवन के छब्बीस वर्षों में
बस अपनों से ही मुंह है मोड़ा, जीवन के छब्बीस वर्षों में

क्या खोया और क्या पाया, जीवन के छब्बीस वर्षों में
किस्से कितना क्या लिया-दिया, जीवन के छब्बीस वर्षों में.

Monday, July 11, 2011

अंतर्मन के प्रश्न-

(भारत देश में घटित कुछ घटनाएँ देख कर मेरा अंतर्मन अक्सर मुझसे कुछ प्रश्न करता है. ये घटनाएँ तरह तरह की घटनाएँ है; भ्रष्टाचार, दागी मंत्री और सांसद, हिन्दू-मुस्लिम दंगें, काला धन… परन्तु अंतर्मन का प्रश्न सिर्फ एक है की देश में इतना कुछ हो रहा है पर मैं क्यों मौन हूँ, मेरी कलम क्यों मौन है? प्रस्तुत है कुछ छंद…)

कोई बन रहा है तस्कर, कोई बन रहा लुटेरा
कोई कह रहा है अपने आप को डॉन है
किसी पे मुक़दमे है हत्या और बलात्कार के,
तो कोई बच्चों का भी करता शोषण यौन है
बैठे है वो सब सत्ता के गलियारों में,
और कहते है वो हमको पकड़ने वाला कौन है
दागियों का इतना है जोर, तो फिर बता ‘विभोर’,
ऐसे नेताओं के खिलाफ तेरी लेखनी क्यों मौन है.

जनता कर रही है त्राहि माम- त्राहि-माम,
पर भ्रष्टाचार में डूबी सत्ता मदहोश है
खून चूस कर जनता का ऐसे डाल दिया,
कि फूटा हुआ जन- जन में आक्रोश है
कानून की तो उड़ा रहे वो धज्जियां,
और कर डाला संविधान को बेहोश है
अंधियारों का ना कोई छोर, तो फिर बता ‘विभोर’,
ऐसी सत्ता के विरुद्ध तेरी वाणी क्यों खामोश है.

जल रहा है मुल्क आज मजहब की आग में,
दरबारों ने देश में ये बीज कैसे बोये है
खेल हुआ है ये कैसा नरसंहार का,
कि बूढ़े बापों के कन्धों ने भी बेटे अपने ढोये है
तार-तार हो रहा है देश प्रेम भारती का,
देख-देख पर्वत और सागर भी तो रोये है
हर तरफ मचा है शोर, तो फिर बता ‘विभोर’,
तेरी अंखियों के आज आंसू कहाँ खोये है.

करने चोरियों को, भरने तिजोरियों को,
देखो शासकों के कैसे हौंसलें बुलंद है
भरी हुई है गंदगियाँ इतनी सरकारों में,
की राजभवनों से भी आ रही है दुर्गन्ध है
कानों में ऊँगली डाल प्रशासन तो बहरा हुआ,
और काली पट्टी बाँधे कानून तो अंध है
तुझसे पूछती है भोर, जवाब दे ‘विभोर’,
सच्चाई को बोलने को तेरी बोलती क्यों बंद है.

-विभोर गुप्ता

Wednesday, July 6, 2011

माँ की सीख-

(एक बार एक लड़की ने मुझसे कहा की आप अच्छा लिखते हो. मैंने उससे कहा की कभी मुशायरे या कवि सम्मलेन में सुनने आ जाया करो, बोली की माँ ने मना किया है. मैंने कहा और क्या मना किया है माँ ने? तब उसने जो बताया, वो मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ.)

किसी की चाहत की शराब, अपने होठों से तुम ना पिया करो
माँ कहती है मेरी, किसी अजनबी को अपना पता ना दिया करो

शातिर होते है दिल चुराने में, दिल की बातें लिखने वाले
मिलो किसी शायर से भले ही, पर बातें दिल की ना किया करो

रसों से भरी हुआ करती है पंक्तियाँ ग़ज़लों और गीतों की
सुनो तो गीतों को, पर गीतों के रस में डूब कर ना जिया करो

मुसाफिर है कवि और शायर तो, आज यहाँ कल कहीं और होंगे
छोड़ जायेंगे मझधार में तुमको, इन पर भरोसा ना किया करो

भौंरों की तो आदत है, फूलों और कलियों पर मंडराने की
कोई काम भले ही रुक जाये, मगर ‘विभोर’ के एहसान ना लिया करो.

-विभोर गुप्ता

Friday, July 1, 2011

कुंवारे लोग और देरी-(काल्पनिक)

कुछ साल पहले, मैं एक कार्यक्रम का संचालन कर रहा था. उस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी जी आने वाले थे. उन्होंने अपनी राजनितिक परम्परा के अनुसार उस कार्यक्रम में चार घंटों की देरी के साथ आगमन किया. मैंने चुटकी लेते हुए कहा कि शादीशुदा मर्द देर से आये तो समझ में आता है, ये भला कुंवारे लोग क्यों देरी से आने लगे. अटल जी माइक पर आये और बोले, बेटा शादी ही तो नहीं हुई है, बाकि तो सब कुछ है.

 अभी कुछ दिन पहले मैं एक और कार्यक्रम का संचालन कर रहा था, जिसमे बहन जी मायावती जी अतिथि के रूप में आने वाली थी. वो भी उस दिन 3-4 घंटें की देरी से आई. मैंने फिर चुटकी लेते हुए कहा, कि शादीशुदा लोग देर से आये तो समझ में आता है, ये भला कुंवारे लोग क्यों देरी से आने लगे. मैंने सोचा की मायावती जी भी कुछ ऐसा ही जवाब देगी. मायावती जी मंच पर आई और बोली, लगता है अब तेरी भी मूर्तियाँ बनवानी पड़ेगी!!!

- विभोर गुप्ता